(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। भारी सर्दी के चलते 400 से अधिक लोगों ने उठाया कैंप का लाभ। जिले के प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के जन्मदिवस पर विधानसभा झबरेड़ा के शेरपुर खेलमऊ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया शिविर में मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार की टीम ने सहयोग किया साथ ही नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया कैंप में 25 व्यक्तियों की ECG जांच भी की गई। समाजसेवी डॉ.गुप्ता ने कहा कैंप का उद्देश्य गरीब बेसहारा लोगों तक निशुल्क जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराना है शिविर मे डॉ लाल पैथ लैब झबरेड़ा की ओर से विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क जांचे की गई। शिविर का उद्घाटन राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी एवं जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने किया। भारी सर्दी के बीच कैंप में 400 से भी अधिक लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया वहीं समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने कहा की सेवा करना उनका पहला कर्तव्य है, और सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कार्यक्रम में व्यापार मंडल झबरेड़ा के अध्यक्ष अजय सैनी, मंडल अध्यक्ष सुदेश चौधरी,दीपांशु विद्यार्थी, सत्येंद्र चौधरी, सचिन, विपिन, मंडल महामंत्री संजीव उपाध्याय, सूर्यकांत सैनी, संजय, मेघराज, लोकेश, विशाल नायक, चौधरी दयाराम, शोभाराम,बीरम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।