रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
देश की कोविड तीसरी लहर से समस्त देशवासी कोविड के भय से भयमुक्त रहे और राष्ट्र विकास की और अग्रसर रहे ऐसे मनोवांछित फल की प्राप्ति के उद्देश्य से रूड़की नगर के माता दुर्गा मंदिर पछमी अम्बर तालाब में भगवान विष्णु अवतार श्री कृष्णहरि के जन्मोत्सव कृष्णजन्माष्टमी पवित्र पावन पर्व पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट व मंदिर ट्रस्टी सलेख चन्द जैन बिमला देवी के सुपुत्र अनुज कुमार जैन,मनोज कुमार जैन पोत्र अंतरिक्ष ,रक्षक व समस्त जैन परिवार ने पंडित आयुष भारद्वाज द्वारा पूर्ण विधिवत गणेश पूजन व श्री कृष्ण पूजन मंत्रोउचारन के साथ हवन यज्ञ कराया संयोगवश परिवार की बिटिया सांची जैन के जन्मदिवस पर हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति दे माता मनकमेश्वरी दुर्गा देवी का स्मरण कर समस्त जैन परिवार ने माता दुर्गा व भगवान श्री कृष्ण से बिटिया के दीर्घायु होने व स्वस्थवर्धक व सर्वगुण सम्पन्न होने की कामना कर याचना की गई और बिटिया सांची को समस्त जैन परिवार व मंदिर में एकत्र भक्तों ने आशीर्वाद दिया इस अवसर पर भक्तजनों ने हवन यज्ञ कर एकदूसरे को कृष्णजन्मष्टमी की बधाई दी भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने एकत्र भक्तजनों से अपील की कि भगवान हरिविष्णु ने जिस प्रकार द्वापरयुग में पुण्यात्माओ व तपस्वियों के सत की रक्षारर्थ कृष्ण अवतार ले संसार से दुष्ट संहार, पाप व अनाचार मुक्ति व पावन धरा को दैत्य विहीन कर सत्य की जीत हेतु गीता का उपदेश दिया था और महाभारत युद्ध मे सत्य की जीत कराई थी उसी प्रकार हमसब राष्ट्र के विकास एवं कोरोना महामारी से मुक्ति प्राप्ति हेतु सच्चे दिल से भगवान कृष्णहरि से याचना करें ताकि हमारा राष्ट्र सदा सर्वदा कोरोना दैत्य पर विजय दिला राष्ट्र को समृद्धशाली व पूर्णतया विकास रथ पर आरूढ़ कराए ताकि विश्व पटल पर हमारा राष्ट्र नित्य नई पहचान करा नए कीर्तिमान स्थापित करें और हमारे राष्ट्र में हमेशा प्यार व सौहार्द की गंगा बहे एवं एकता व अखंडता कायम रहे इस अवसर पर रेखा जैन,अलका जैन, दीपा जैन, ईशा जैन, पूजा जैन, अदिति जैन,कुसुम मित्तल,रजनी कौशिक,उमा मित्तल,दयाप्रकाश मित्तल,सुधीर शर्मा, राजेश,राजेंद्र निम,मेहर चंद, यश,किर्ष, कीर्ति,नैना,मिसिता जैन,वर्णिका,कृष्ना,नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल, आदि भक्तजन मौजूद रहे।