रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की के चावमंडी निवासी डॉक्टर सतीश गुप्ता के पुत्र अविरल गुप्ता ने मोरादाबाद स्थित तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी मैं एमएस जनरल सर्जरी (स्नातकोत्तर) की परीक्षा के परिणाम मैं सर्वाधिक अंक के साथ यूनिवर्सिटी मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।
ना केवल जनरल सर्जरी बल्कि पूरे मेडिकल कॉलेज के सभी पोस्ट ग्रैजूएशन परीक्षा के परिणाम मैं सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।
अविरल गुप्ता ने कोविड की दूसरी लहर मैं हॉस्पिटल के कोविड वार्ड मैं मरीज़ों के बीच व्यस्त रहने के बाद भी रुड़की क्षेत्र मैं 200 से अधिक परिवारों को कोरोना से लड़ने के लिये समय समय पर फ़ोन के माध्यम से निशुल्क परामर्श देकर सहायता की है।
इस अवसर पर अविरल गुप्ता ने कहा यह जीत मेरी स्वर्गवासी मां डॉक्टर पूनम गुप्ता को अर्पित है उनका सपना था कि मैं भविष्य में एक कामयाब डॉक्टर बन कर लोगों की मदद करूं।
अविरल के पिता डॉ सतीश गुप्ता ने कहा की मैं अपने बेटे की वजह से गर्व महसूस कर रहा हूं। अविरल का यूनिवर्सिटी टॉप करना व गोल्ड मेडल प्राप्त होना मेरे परिवार के लिए व रुड़की के लिए खुशी का पल है। यह गोल्ड मेडल मेरी स्वर्गवासी धर्मपत्नी पूनम के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।मेरी ईश्वर से प्रार्थना है की अविरल सर्जरी की दुनिया में नाम रोशन करें।