रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
घाड़ क्षेत्र बुग्गावाला के तेलपुरा गाँव निवासी आफ़ताब आज़म यूक्रेन से सकुशल वापस घर लोट आया है। आफ़ताब आज़म यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। जो युद्ध के चलते यूक्रेन में फस गया था। जिसे आज भारत सरकार ने सकुशल घर वापसी करा दी है। उल्लेखनीय है। की एसडीएम ब्रजेश कुमार तिवारी ने बुधवार को आफ़ताब आज़म के परिवारजनो से मिले थे, जिन्हें एस डी एम तिवारी ने आफ़ताब आज़म को जल्द भारत लाए जाने का आश्वासन दिया था। जिसे आज बृहस्पतिवार को घर वापसी कर परिवारजनो से मिलवा दिया है। कल तक आफ़ताब के पिता मासूक अली व चचा प्रधान नासिर अली उसको लेकर चिंतित थे, मगर आज परिवारजनो में ख़ुशी का माहोल है।
आफ़ताब के स्वागत के लिए परिजन व क्षेत्र के लोग उसको रिसीव करने के लिए कस्बा बिहारीगढ़ पहुंचे, जहां पर उन्होंने ढोल नगाड़ों के साथ आफताब आजम का स्वागत किया। वहीं एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने पुष्प देकर आफताब का स्वागत किया।