Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

महावीर इण्टरनेशनल स्कूल सालियर रुड़की के 3 बच्चों का सिलेक्शन भी दरभंगा बिहार के लिए हुआ

Spread the love

 

आगामी 6 से 9 मार्च 2022 को हरभंगा बिहार ) में आयोजित होने वाली 29वी जूनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप में उत्तराखण का प्रतिनिधित्व करने वाली बालक टीमका चयन सम्पन्न हो गया है। टीन आगामी 4 मार्च को हरिद्वार से रवाना होगी। टीम निम्नवत है। साहिब मलिक (हरिद्वार) कप्तान चिन्मम हरिद्वार) पीयूष मिश्रा हरिद्वार) हा धीमान हरिद्वार) यशराज
हरिडार) सिद्धार्थ धीमान हरिद्वार ) मान्वेह शैतेला आचार्ज कुलभ ) हर्ष द्विवेदी आचार्य कुलम) विशेष आनन्द अचार्यकुलम) मनोज खोरिया- अल्मोड़ा) विशाल पथकारी- (अल्मोड़ा) ललित मोहन चम्पावत ) अभय अधिकारी यावत ) करण जेभी कम्पावत ) __महावीर इण्टरनेशनल स्कूल सालियर रुड़की के 3 बच्चों का सिलेक्शन भी दरभंगा बिहार के लिए हुआ है दक्ष धीमान सिद्धार्थ धीमान और यश राज राणा और खेल शिक्षक सीमांत बिष्ट को कोच और नवीन चंद आर्य (अल्मोडा) का टीमनेजर नियूक्त किया गया है।

Fanst@m10V
( अमजद उस्मानी)
महासचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *