रिपोर्ट जावेद अंसारी
वार्ड 3 नगर पंचायत पिरान कलियर के सभासद नाजिम त्यागी पूर्व प्रमुख के आवास पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जी के द्वारा 26 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त के रूप में ₹20000 की चेक वितरित किए व 71 लाभार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घरेलू शौचालय की प्रोत्साहन राशि 12000 रूपए दी गई इस मौके पर माननीय अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली जी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पिरान कलियर रमेश सिंह रावत जी व सभासद इस्तकार प्रधान दानिश साबरी अकरम साबरी डॉक्टर दिलशाद प्रवेज मलिक गुलफाम साबरी गुलशाद सिद्दीकी श्याम सिंह आदि लोग मौजूद रहे