रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
चरण सिंह सैनी किसान पृष्ठभूमि के व्यक्ति हैं। तहसील हरिद्वार व रुड़की की जनता से जुड़ कर प्रशासनिक सेवाएं दे चुके हैं। व हरिद्वार शहर के चर्चित लोकप्रिय चेहरे हैं। उनका प्रशासनिक अनुभव बेहतर है। जिसका लाभ जनता को मिलेगा चरण सिंह सैनी भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रबल चुनौती है। और उनके नामांकन दाखिल करने से विधानसभा हरिद्वार पर त्रिकोणीय मुकाबला निश्चित हो गया है । तथा दलितों पिछड़ों एवं हरिद्वार के व्यापारियों तथा कारोबारियों में भी खुशी का माहौल है। किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी एवं जिला अध्यक्ष हरिद्वार अरुण सैनी ने चरण सिंह सैनी को दी बधाई और आशा जताई कि चरण सिंह सैनी किसान एवं मजदूरों की आवाज बनेंगे तथा हरिद्वार से विधानसभा सदस्य के रूप में जीत कर पूरे हरिद्वार का नेतृत्व करेंगे।