रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की शहर और आसपास के लोगों के लिए एक खुशी की खबर है कि दिल्ली रोड स्थित कर्नल हॉस्पिटल में भी अब सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड पर ईलाज शुरू करा दिया गया है। जिसके बाद से कर्नल्स हॉस्पिटल में जरूरतमंद लोग आयुष्मान कार्ड पर अपना बेहतर ढंग से ईलाज करा पायेंगे उक्त जानकारी देते हुए कर्नल हॉस्पिटल के स्वामी डॉक्टर ( कर्नल) अदनान मशूद एमबीबीएस एमडी (मैडिसन) ने बताया कि सरकार द्वारा हाल ही में कर्नल हॉस्पिटल को आयुष्मान कार्ड पर इलाज के लिए अनुमति प्रदान की गई हैं, जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी और उन्हें इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही बताया कि अब मरीज का मेडिसिन, सर्जरी व ऑर्थोपेडिक इलाज संभव है और मरीज अस्पताल में आकर इसका लाभ उठा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेट के साथ-साथ नेशनल आयुष्मान कार्ड को भी यहां पर अप्लाई किया गया है। राज्य सरकार द्वारा एसटीएचएल स्कीम को भी लागू किया गया है। जिसमें हम सरकारी कर्मचारियों का भी कार्ड पर निशुल्क इलाज कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी कोविड के मरीज भर्ती करने के लिए उन्हें सरकार से गाइडलाइन नहीं मिली है, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके अस्पताल की ओर से सभी मरीजों को कोविड़ गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत/ सलाह दी जा रही है और मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइजर के उपयोग पर भी बल दिया जा रहा है। साथ ही कहा कि यदि इस तरह का कोई मरीज आता है, तो वह उसे सरकारी अस्पताल में रेफर करा देते हैं ताकि उसका उचित स्तर पर इलाज किया जा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि आसपास क्षेत्र में एक उच्च स्तरीय श्रेणी की सुविधाओं से लैस अस्पताल की जरूरत थी, जिसके चलते उन्होंने यहां अपना कर्नल्स हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल खोला और आज ईश्वर/खुदा की कृपा से यहां लोगों को बेहद सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ ही उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका प्रयास है कि जो भी मरीज उनके अस्पताल में आए, उसका बेहतर ढंग से इलाज हो और वह ठीक होकर अपने घर लौट सके। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास पैसों की कमी थी, जिसके कारण वह अपने मरीज का इलाज भी नहीं करा पा रहे थे। इसके लिए बड़े स्तर पर उनके नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है और इस और भी जल्द ही एक बड़ा प्रयास करेंगे और ऐसे लोगों की मदद के लिए कदम उठाया जाएगा। कुल मिलाकर जो भी हो कर्नल अस्पताल के खुलने से स्थानीय व आसपास के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो रही है और यही कारण है कि यहां के लोगों को इधर-उधर नहीं जाना पड़ रहा है। साथ ही उन्हें आर्मी में भी लंबे समय से चिकित्सा के पेशे का अनुभव है, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता उठा रही है।