रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। मंगलोर कोतवाली की गुरुकुल नारसन चौकी प्रभारी के स्थानांतरण के बाद पुलिस चौकी पर आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भावभीनी विदाई की गुरुकुल नारसन चौकी में आयोजित विदाई समारोह के दौरान वही वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील राणा एडवोकेट ने कहा कि स्थानान्तरण एक सतत प्रक्रिया है चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ सभी त्यौहार सौहार्दपूर्वक बीता और पुलिसिंग के हर पहलू पर सराहनीय रहा। सभी जनप्रतिनिधि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके बेहतर कार्यकाल की सराहना की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील राणा एडवोकेट, गगन धीमान,अशोक भारद्वाज मंडल महामंत्री भाजपा,अरविंद लाला आदि मौजूद रहे।