रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
सिकन्दरपुर भैन्सवाल में सईद अहमद राशन डिलर की बैठक पर वैक्सीनेशन कैम्प लगा जो मोनिका सैनी राजस्व उपनिरीक्ष की देखरेख में सम्पन्न हुआ मोनिका सैनी राजस्व उपनिरीक्षक ने कहा कि ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट बराबर कोरोना काल में गरीबों बेसहारा परिवारों की हर संभव मदद करता आया है आज सिकन्दरपुर वैक्सीनेशन कैम्प में ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम.अ.साबरी स्वयं एवं सदस्यगण सुबह से शाम तक कैम्प में उपस्थित रहे हैं एवं लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करके कैम्प में पहुंचाते रहे और कैम्प में स्वास्थ्य टीम के साथ वैक्सीन रजिस्ट्रेशन, सोशल डिस्टेंस आदि का सभी लोगों को पालन कराते हुए वैक्सीनेशन कराया वैक्सीन लगवाने में ट्रस्ट ने अपना अहम योगदान दिया और आगे भी सभी ट्रस्टीगण इसी प्रकार अपना योगदान देते रहेंगे रश्मि भारद्वाज ए.एन.एम. प्रतिभा सैनी ए.एन.एम. आशा एवं आंगनवाड़ी की भी अहम भूमिका रही ट्रस्ट की टीम में हसीन,मोहसिन, साकिब आदि एवं जुलफिकार अली, विजय शर्मा,नवाब, शेहराज,फेजाब आदि लोग टीकाकरण में उपस्थित रहे