
रिपोर्ट रोहित राणा मंगलोर
जहां एक और लोग कोरोना महामारी को लेकर परेशान है वही चोर गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं आपको बता दें कि मंगलौर के गांव लिब्बारहेडी मे एक देशी शराब की दुकान में चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया अगले दिन सुबह वहा से गुजरने वाले लोगो ने दुकान मालिक को सूचना दी साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई वही दुकान मालिक का कहना है कि रिपोर्ट कोतवाली मंगलौर में दर्ज करा दी गई है शराब दुकान के अंदर से लगभग 18 पेटियां शराब की ओर इन्वेटर बेट्ट्रा चोरी कर लिया गया है बाकी सामान तोड़फोड़ कर दिया है शराब दुकान पर लगे सी सी टीवी कैमरे में चोरों साफ देखा जा सकता है दुकान से लगभग लाखो रुपए का नुकसान बताया जा रहा है

