रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए और इस कार्य में सभी को मिलकर अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति प्रेमी होना चाहिए।पेड़ हमारी धरा के रक्षक हैं,इसलिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं तथा उनके सुरक्षा एवं सेवा अपनी संतान की तरह करें।डॉ.प्रदीप रस्तोगी ने कहा कि पर्यावरण समिति के प्रयास से उनके द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किए जा रहे हैं।इससे पूर्व भी गायत्री माता मंदिर,नहर किनारा आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया है।इस अवसर पर वंदना मोहन,डॉ.राजेंद्र पाल,डॉ.सुधीर चौधरी,डॉ.अजय भार्गव,डॉ.मधुलिका चौधरी,डॉ.संगीता गर्ग,डॉ. संजय जैन,पंकज गुप्ता,आरडी सिंह,आरसी सतिया,वाई पी सिंह,एजी जैन, हर्ष प्रकाश काला,यूसी सिंघल, दिलीप प्रधान,विनय सिंह, प्रो.रमा भार्गव,मीना रस्तोगी,रानी जैन,मृणालिनी शर्मा,रेखा गोयल,अध्यक्ष डॉ.सुनील शर्मा,सचिव डॉ.राजीव गोयल,डॉ. राजेंद्र पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।