रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज झबरेड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर अमन गुप्ता ने सीएमओ हरिद्वार डॉ.कुमार खगेंद्र सिंह को ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, सीएमओ हरिद्वार ने समस्याओं के निदान हेतु तत्काल निर्देश जारी किए। जिसमें मुख्य समस्या झबरेड़ा कस्बे में डॉक्टर का नहीं होना , चिकित्सा अधिकारी सीएमओ हरिद्वार ने तत्काल निर्देश जारी करते हुए कहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में 3 दिन डॉ.का बैठना सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए, वहीं समाजसेवी डॉ. गुप्ता ने बताया कि झबरेड़ा कस्बे के ग्रामीणों द्वारा उनको अवगत कराया गया था कि कस्बा झबरेड़ा में डॉक्टर की तैनाती नहीं है जिसको लेकर आज वह सीएमओ हरिद्वार से मिले थे और जल्द ही कस्बा झबरेड़ा में डॉक्टर की तैनाती कर दी जाएगी।