Uncategorized

किसान मजदूर संगठन सोसाइटी {रजिस्टर्ड }का नामांकन कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न _मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक लाखवान

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। 2 जून 2023 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10:00 बजे से नामांकन स्थल शिक्षा एंक्लेव निकट एकता गैस गोदाम सलेमपुर राजपूतान रुड़की पर मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा उपस्थित होकर नामांकन पत्र वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया और निर्धारित समय प्रातः 10:00 से 1:30 अपराहन तक कुल 14 नामांकन पत्र वितरित हुएl वितरित नामांकन पत्रों में अध्यक्ष पद पर कुल 2 नामांकन पत्र क्रम से महक सिंह सैनी एडवोकेट ,विपिन कुमार मित्तल एडवोकेट ने दाखिल किएl उपाध्यक्ष पद पर कुल 2 नामांकन पत्र सेठ पाल सिंह व तेज सिंह राणा ने दाखिल किए lमहासचिव पद के लिए 3 नामांकन पत्र राजेंद्र कुमार ,योगेंद्र सैनी ,आदिल फरीदी ने दाखिल किए एवं कोषाध्यक्ष पद के सापेक्ष नाथीराम सैनी ,वेदपाल सैनी ने नामांकन पत्र दाखिल किए एवं सचिव पद पर केवल ब्रह्म सिंह धीमान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा जनसंपर्क अधिकारी /प्रवक्ता पद पर अरुण कुमार सैनी ,एडवोकेट दीपक कुमार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए तथा सदस्य पद के लिए शशि कुमार ,गुलाम फरीद ने कुल 2 सदस्यों के पदों के सापेक्ष अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किएl आपत्ति ,जांच तथा निस्तारण के समय अध्यक्ष पद पर विपिन कुमार मित्तल ने महक सिंह सैनी एडवोकेट के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापस लिया तथा उपाध्यक्ष पद पर तेज सिंह राणा ने सेठ पाल सिंह के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापस लिया तथा महासचिव पद पर योगेंद्र सैनी आदिल फरीदी ने राजेंद्र कुमार के समर्थन में अपने अपने नामांकन पत्र वापस लिए तथा कोषाध्यक्ष पद पर नाथीराम सैनी ने वेदपाल सैनी के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापस लेकर सर्वसम्मति के आधार पर चुनाव संपन्न कराने का प्रस्ताव दिया। जनसंपर्क अधिकारी प्रवक्ता पद पर एडवोकेट दीपक कुमार ने अरुण कुमार सैनी का समर्थन किया तथा अपना नामांकन पत्र वापस लियाl सदस्य पद के 2 पदों पर चुनाव संपन्न कराए जाने थे परंतु सदस्य पदों पर केवल दो नामांकन पत्र ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्राप्त हुए तथा सचिव के पद पर केवल एक नामांकन पत्र ब्रह्म सिंह धीमान का दाखिल हुआ इस प्रकार 2 सदस्य पदों एवं एक पद सचिव के सापेक्ष 1-1 नामांकन पत्र दाखिल होने की स्थिति में सदस्य पद के लिए शशि कुमार वह गुलाम फरीद तथा सचिव पद पर ब्रह्म सिंह धीमान निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा शेष पदों पर भी एक-एक नामांकन रह जाने की स्थिति में मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा मतदान न कराने का निर्णय लिया गया तथा शेष कार्रवाई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 4:06 2023 को निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा की जाएगी। आज की कार्यवाही इसी स्तर पर स्थगित कर कार्यक्रम को समापन करने की घोषणा की गई। नामांकन कार्यक्रम के दौरान संगठन के संरक्षक एवं सलाहकार अतर सिंह मौजूद रहे। तथा इसके अतिरिक्त संगठन के सदस्य मोहम्मद इसरार ,यूनुस ,सुबोध शर्मा ,रविंद्र सैनी, आजाद कुमार ,गोपाल सैनी ,पूर्व प्रधान घनश्याम सिंह, किरण पाल सैनी ,मनोज सैनी, उधम सिंह, अनित कुमार, नरेश कुमार सैनी, व मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक लाखवान आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *