रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
सैनी महापंचायत संगठन उत्तराखंड के द्वारा होटल रिवर व्यू होटल इमली रोड भगवानपुर में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी जतिन सैनी बॉक्सर ने की बैठक में मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू सैनी मूंछ एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदीप सैनी रहे। हर साल की भांति इस साल भी भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपनी सैनी महापंचायत संगठन की टीम की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के संबंधों को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है।भाई बहन के प्यार और विश्वास के इस अटूट रिश्ते को यह केवल एक कच्चे धागे से जोड़ता है इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सैनी, युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बिट्टू सैनी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष हरिद्वार निरू सैनी, रजनी सैनी ,रूबी सैनी, मास्टर नीटू सैनी ,सुमित सैनी, विजेंद्र सैनी, मास्टर कुलदीप सैनी ,योगेश सैनी, संदीप सैनी आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।