रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
झबरेडा। आज 15 अगस्त के शुभ अवसर पर प्रज्ञा हॉस्पिटल झबरेड़ा में 15 दिन के लिए चलने वाले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया व प्रज्ञा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.दिनेश त्रिपाठी को बधाई दी व क्षेत्र की जनता से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं। वही प्रज्ञा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शिविर 15 तारीख से शुरू होकरशिविर 15 तारीख से शुरू होकर 30 अगस्त तक सुचारु रुप से चलेगा जिसमें निशुल्क जांच निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे प्रमुख समाजसेवी डॉ. गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से अपील की और कहां भारी संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में व्यापार मंडल झबरेड़ा के अध्यक्ष अजय सैनी, समाजसेवी अखिलेश वर्मा व्यापार मंडल के पदाधिकारी बिट्टू सैनी विपिन कुमार राहुल कश्यप व्यापार मंडल के पदाधिकारी शुभम वर्मा एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा।