रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
देव भूमि हरिद्वार में लगने वाला कावड़ मेला विश्वभर अपनी पावनता के लिए जाना जाता है। इस वर्ष भी जब से कावड़ मेले का आरम्भ हुआ है। तभी से ट्रैफिक वालंटियर्स द्वारा पुलिसकर्मियों का पूर्ण सहयोग व व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिसमे ट्रैफिक वालंटियर सचिन कुमार द्वारा बताया गया की कावड़ मेले में आये हुए सभी कावड़ियों की यात्रा को सुगम बनाना उनकी टीम की पहली प्राथमिकता है साथ ही भक्तो को ट्रैफिक नियमो का पालन कराते हुए अपने गंतव्य की और सुरक्षित रावना किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया की आने वाले दिनों में मैला अपने और चरम पर होगा इस को ध्यान में रखते हुए मित्र पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स आपसी सहयोग से कार्य कर रहे है। जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़ियों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे दबाव को कम करने के लिए जनपद में जगह-जगह नियुक्त किए गए ट्रैफिक वॉलिंटियर्स यातायात पुलिसकर्मियों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ट्रैफिक वॉलिंटियर्स में सचिन कुमार, आदेश कुमार, भपेंद्र कुमार, विपिन कुमार, अनिल, अमजद व पोलिस से कॉंस्टेबल मीरा तोमर और होम गार्ड ओमबीर आदि मौजूद रहे।