रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज दिन सोमवार को दोपहर बुग्गावाला क्षेत्र के तेलपुरा में स्थित प्रदेश कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर की अध्यक्षता में उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 26 नवंबर को देहरादून परेड ग्राउंड में महापंचायत को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आज यहां प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून परेड ग्राउंड में होने वाली महापंचायत के बारे में तैयारियां की गई, महापंचायत में जनपद हरिद्वार तहसील भगवानपुर के बुग्गावाला क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या और गन्ना भुगतान की समस्या के साथ-साथ अनेकों समस्याओं को लेकर संबंधित उच्च अधिकारियों को बुलाकर अवगत कराया जाएगा। युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया क्षेत्र की हजारों जनता बेरोजगार है यहां खनन ही एकमात्र रोजगार का मुद्दा है जिसको सालों से बंद किया हुआ है उन्होंने कहा अगर सरकार नियमानुसार खनन चलवाएं तो हजारों बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर, राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी, उत्तराखंड युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र तेवतिया, उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष राव सफात अली, उत्तराखंड युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश कांबोज, भगवानपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान शुभम चौहान, भगवानपुर सदर ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी, भगवानपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष, अब्दुल कादिर, भगवानपुर तहसील उपाध्यक्ष मोबीन अली, जिला महासचिव शिवम कांबोज, ग्राम प्रधान तेलपुरा राधेश्याम, तनवीर अली, राव खालिक, रिजवान,अरशद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।