Uncategorized

मनमाने तरीके से गन्ना पर्ची वितरण एवं तोल केंद्रों पर घटतौली किसानों का उत्पीड़न, शीघ्र हल नहीं होगा तो किसान मजदूर संगठन सोसाइटी, करेगा बड़ा,,,,,,,,,, आंदोलन

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष जिला हरिद्वार अरुण सैनी के नेतृत्व में गन्ना सचिव एस सी नवानी से मिला और गन्ना तुलाई पर्ची जारी होने में किसानों को आ रही दिक्कतों के संबंध में गन्ना सचिव एस सी नवानी से वार्ता की तथा किसानों की समस्याओं से अवगत कराया lसंगठन के पास किसानों द्वारा शिकायतें की जा रही है। कि किसानों को गन्ना पर्ची जारी होने में गन्ना सोसायटी द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से गन्ना माफिया व्यापारी किस्म के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पर्ची रोस्टर में छेड़छाड़ की जा रही है। और गन्ना तौल केंद्रों पर कुछ राजनीतिक लोग भेदभाव पूर्ण तरीके से समुदाय विशेष को टारगेट कर गन्ना तुलाई करने से रोक रहे हैंl जिस पर गन्ना सचिव ने वार्ता उपरांत संगठन के प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी और जो शिकायत संगठन द्वारा नोट कराई गई है उनका तत्काल समाधान कराया जाएगा तथा गन्ना सचिव एससी नवानी के द्वारा संगठन के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधि मंडल से सकारात्मक रूप से चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल में संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ,राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी ,प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म सिंह धीमान ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध शर्मा ,जिला अध्यक्ष जिला हरिद्वार अरुण कुमार सैनी एवं संगठन सदस्य सैयाद घोड़े वाला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *