Haridwar Laksar Uttarakhand

रुड़की सूबे के गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इकबालपुर शुगर मिल के चीनी गोदामों का निरीक्षण किया

Spread the love

  • रिपोर्ट चन्दन कुमार शर्मा रुड़की

किसान नेताओं की शिकायत पर गोदामों में मौजूद चीनी का भौतिक सत्यापन भी किया गया। मिल प्रबन्धन ने बताया कि चालू पेराई सत्र का 70 फीसदी भुगतान किसानों को भेज दिया गया हैं।
दरअसल क्षेत्र के कुछ किसान नेताओं द्वारा इकबालपुर शुगर मिल प्रबन्धन पर इस गन्ना पेराई सत्र की चीनी बेचने की शिकायत गन्ना मंत्री से की गई थी। इस शिकायत को गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गम्भीरता से लिया और किसान नेताओं को साथ लेकर मिल में पहंुचकर चीनी गोदामों के स्टॉक की जानकारी तलब की। वहीं गन्ना मंत्री ने मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा को बकाया भुगतान जल्द करने को कहा। वहीं मिल प्रबन्धन द्वारा गन्ना मंत्री सहित मौके पर मौजूद तमाम किसान नेताओं को साथ ले जाकर गोदाम का भौतिक सत्यापन कराया गया। मिल के मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने बताया कि इस पेराई सत्र का 70 फीसदी भुगतान चीनी बेचकर कर दिया गया हैं और बाकी भुगतान जून माह में और चीनी बेचकर कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक का गन्ना भुगतान कर दिया गया हैं तथा 1 से 15 फरवरी तक के भुगतान की एडवाईज तैयार कराई जा रही हैं। वह गन्ना भुगतान जल्द करेंगे। इस दौरान गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ मेयर गौरव गोयल, चौ. मानवेन्द्र सिंह, किसान नेता मांगेराम, चौ. सागर सिंह, ईशा त्यागी के साथ ही मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गोयल, महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा, जीएम केन ओमपाल सिंह तोमर के साथ ही थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार व पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *