रिपोर्ट ब्रह्मानन्द चौधरी रुडकी
परागपुर मे हृदय गति रुकने से मौत का शिकार हुए परागपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा के दोनो मासूम बेटा-बेटी की पढाई का जिम्मा हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट संग़ठन उठाएगा । जिसके लिए हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा के नेतृत्व मे रविवार को प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जोगिन्द्र देव आर्य “प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विनायक ठाकुर प्रदेश मीडिया प्रभारी शान्ति गौतम जिला संयोजक रक्षपाल शर्मा आदि परागपुर मे पत्रकार संजय शर्मा के घर पहुंचे और पीडित परिवार से मिले वही इस दौरान इन्होंने संजय शर्मा के पीडित परिवार की नाजुक स्थिति को देखते हुए जहां प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट संग़ठन द्वारा 11 हजार रुपये की बतौर आर्थिक मदद की बल्कि संजय शर्मा के मासूम बेटा व बेटी की पढाई मे आर्थिक तंगी के चलते कोई अडचन पैदा न हो इसके लिए उक्त बच्चो की शिक्षा मे होने वाले खर्च का जिम्मा संग़ठन की ओर से करने का ऐलान किया है । रणेश राणा ने कहा कि इस मुश्किल की घडी मे हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट संग़ठन संजय शर्मा के पीडित परिवार के साथ खडा है। जहां कोई जरुरत पढेगी संग़ठन उक्त परिवार की हर सम्भव मदद करेगा । बताते चलें संजय शर्मा की बेटी हर्षिता शर्मा मेडिकल विषय मे प्लस टू कर रही है और उसका सपना आगे चलकर डॉक्टर बनने का है।