(जावेद अंसारी) नगर पंचायत पिरान कलियर की वार्ड नंबर 07 में चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल का उद्घाटन किया गया मौके पर वार्ड के सभासद गुलशाद सिद्दीकी भी मौजूद रहे। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली ने कहा की नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में पानी, सड़के, लाइटें व नगर पंचायत को स्वास्थ्य एवं साफ बनाने हेतु कूड़ा निस्तारण का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब जरूरतमंद लोगों को वह दिला रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही छोटी-बड़ी योजना का लाभ सभी नगर वासियों को मिल रहा है। पूरी नगर पंचायत में इंटरलॉकिंग सड़कों का जाल बिछाने का कार्य प्रगति पर है। मोके पर वार्ड सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने कहा कि शिवमंदिर के पास जलभराव की समस्या से वार्डवासीयो को जो परेशानी हो रही थी सड़क निर्माण के बाद उक्त समस्या से अब निजात मिल जाएगी। वार्डवासियो की प्रत्येक समस्या का समाधान धीरे धीरे किया जा रहा है। साथ हमने वार्ड 07 की समस्या हेतु सूचना केंद्र वार्ड 07 के नाम से एक ग्रुप बनाया हुआ वार्डवासी अपनी समस्या ग्रुप के माध्यम से भी हमे बता सकते। ग्रुप में हर समस्या का संज्ञान मेरे द्वारा स्वयं लिया जाता है। मौके पर नाज़िम त्यागी,अब्दुल रज्जाक, तनवीर इंजीनियर, हाजी अब्दुल मजीद, तासीन भाई, सुहेब तय्यब, फरु भाई, साहिद भाई, कल्लू त्यागी