रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल और स्वामी विवेकानंद विद्या भारती इंटर कॉलेज में आज मन की बात के 100वे संस्करण को विद्यार्थियों के द्वारा सुना गया ।लगभग 60 छात्र -छात्राओं ने आज मन की बात कार्यक्रम को सुना और लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने घर पर रहकर विभिन्न माध्यमों से मन की बात कार्यक्रम को सुना। विशेष रूप से इस कार्यक्रम में आज देश के जाने माने साहित्यकार आचार्य देवेंद्र देव जी की उपस्थिति प्रमुख रही। उन्होंने बच्चों को संबोधित किया और बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने की प्रेरणा दी ।उन्होंने कहा कि बच्चे भी अपने मन की बात अपने माता-पिता से कहें साथ ही अपने गुरुजनों से भी कहें और अपने जीवन के लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को निर्देशित किया कि भविष्य में मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को देखते रहें। जिसमें अधिक लोगों के उदाहरण दिए जाते हैं ताकि उनसे बच्चे प्रेरणा ले सकें और अपने जीवन में आगे बढ़ सके। स्कूल के डायरेक्टर राजकुमार उपाध्याय ने आचार्य जी का पटका उढ़ाकर सम्मान किया। आज के कार्यक्रम में फरीदाबाद से आए श्री उदीतेंद्रु वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही