रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने ग्रामीण छेत्र के बिककम्पुर गाँव में मास्क बांटे ओर लोगो को कोरोना ने बचने के लिये जागरूक किया। मास्क बांटने वालो में बिककम्पुर चौकी इंचार्ज मनोज नोटियाल बुद्धि सिंह पंवार व उनकी टीम भी मौजूद रही। इंचार्ज मनोज नौटियाल ने कहां की हम सभी कोरोना को हल्के में न ले क्योंकि 2020 से ज्यादा खतरनाक रूप ले चुका है कोरोना आप सभी मास्क का इस्तेमाल कर अपना ओर अपने परिवार का इस खतरनाक बीमारी से बचाओ करे। वही अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद महामंत्री विवेक वर्मा ने कहा कि ये कोरोना नामक बीमारी बहुत खतरनाक है ये अगर ग्रामीणों में फैल गई तो संभालनी भारी पड़ जायगी। राष्ट्रीय बजरंग दल जिलामंत्री अंकित राठौर ने कहा कि ये बीमारी अभी भी काबू में लायी जा सकती है लेकिन उसके लिए हम लोगो को जागरूक होकर रहना होगा हम सभी को मास्क, सेनिटाइजर ओर कम से कम 3 फुट की दूरी का पालन करना चाहिए तभी ये काबू की जा सकती है।आज हम लोगो जागरूक होने की आवश्यकता है। शौरभ राठौर व कन्हिया ने कहा कि हम सभी ग्राम वासियों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए और सेनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए।अंकुश व गुरविंदर ने कहा कि हमारी पूरी ग्रामीण टीम अपने छेत्र के लोगों को जागरूक करेंगे और सबको इस बीमारी के लिए जागरूक करेगे ओर हम सभी को इस बीमारी से लड़ना है डरना नही। आज मास्क बांटने वालो में नितिन कुमार, अंशुल राठौर, अंकित, शुभम, देवेंदर, आँचल, आशुतोष, सत्यम, सन्नू, रोहित , अमनदीप, शामिल रहे।