रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की रक्त कोष में बी पॉजिटिव ग्रुप के रक्त की कमी होने पर रक्त कोष मैं ड्यूटी कर रहे अमित लैब अटेंडेंट ने आपातकालीन सेवा में रक्तदान किया। ब्लड देकर दिया मानवता का संदेश,और मरीज को रक्त उपलब्ध कराया मरीज को रक्त रुड़की रक्त कोष हरिद्वार रक्त कोष में बी पॉजिटिव ब्लड नहीं मिल पा रहा था। वहीं पर तैनात अमित लैब अटेंडेंट ने मरीज को अपना बी पॉजिटिव ब्लड साथ के साथ दिया। वही लगातार कहा भी जाता है। कि रक्तदान महादान है। रुड़की रक्तकोष पर ड्यूटी कर रहे स्टाफ के द्वारा लगातार मरीजों की सेवा भी कर रहै है। और आपातकालीन में खुद अपना ब्लड देकर सेवाएं दे रहे है। वही रक्त कोष प्रभारी डॉ. रजत सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे यहां उप जिला चिकित्सालय रुड़की में 24 घंटे रक्त कोष खुला रहता है। और हमारा सभी स्टाफ लगातार अपने ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का धर्म भी निभा रहा है। मैं अपने लैब अटेंडेंट अमित कुमार का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करता हूं। और मरीज के लिए स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस मौके पर रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर रजत सैनी, मोहम्मद अफजल, बिट्टू सैनी, अमित सैनी, अंजुम रानी उपस्थित रहे।