रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रांगण में क्षेत्रीय प्रचारअधिकारी एन एस नयल के संयोजन मे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । भगवानपुर 13 दिसंबर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो देहरादून के तत्वाधान में भगवानपुर के बी डी इंटर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि भगवानपुर के लोकप्रिय नेता पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि सुबोध राकेश रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद डॉ.प्रदीप कुमार एवं विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक उमेश त्यागी रहे। यह कार्यक्रम आदित्य उज्जवल ग्रुप में कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं जागरूकता के लिए गीत ,संगीत ,नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुतिया दी। इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता और बालिकाओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की जिसमें प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार पाएं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुबोध राकेश ने कहा कि भारत सरकार का सूचना प्रसारण मंत्रालय और प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो देहरादून जनपद हरिद्वार के विभिन्न विकास खंडों में भारत सरकार के जनहित के कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहा है इस शुभ अवसर पर अध्यापक कुमारी ललिता,पारुल देवी,अनुदीप,सुधीर कुमार,संजय पाल,राजेश सोलंकी, नेत्रपाल,संगीता गुप्ता,अंजू पवार, रजत बहुखंडी,विजय त्यागी, जुल्फिकार अली,निखिल अग्रवाल, अर्चना पाल,कल्पना सैनी,सैयद अली,वसीम,अशोक खुराना, राजकुमार प्रिंस,और समस्त प्यारे बच्चे उपस्थित रहे