रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। किसान कागमार एसोसिएशन (ल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सुभाष लंबरदार किसानों, मजदूरों की समस्याओं को लेकर शनिवार को देहरादून पहुचे, जहां उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर प्रतिनिधि मण्डल के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सीएम को सौंपा। ज्ञापन में चै. सुभाष लंबरदार ने सीएम को अवगत कराया कि इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का भारी भरकम भुगतान बकाया चल रहा हैं, जिसे देने के लिए मिल प्रबन्धन गंभीर दिखाई नहीं दे रहा। एक ओर किसान को खाने के लाले पड़े हुये हैं। वहीं मिल प्रबन्धन अपनी मौज-मस्ती में लगा हुआ है। साथ ही यह भी बताया कि क्षेत्र के किसानों को पर्चियों की समस्या आ रही हैं और उनकी गेंहू की बुआई भी प्रभावित हो रही हैं। साथ ही उन्होंने सीएम को यह भी बताया कि क्षेत्र में जो सरकारी नलकूप लगे हुये हैं, उनमें से अधिकतर तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़े हैं, जिसके कारण किसानों को खेतों में सिंचाई करना दुभर हो रहा हैं और फसलें सूखती जा रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को भरोसा दिया कि भुगतान का मामला उनके संज्ञान में हैं और इकबालपुर मिल की शिकायत उन्हें पहले भी मिली हैं। इस पर वह कड़ी कार्रवाई अमल में लायेंगे तथा जो नलकूप हैं, उन्हें भी जल्द ही दुरूस्त कराया जायेगा। सीएम से मिले आश्वासन के बाद प्रतिनिधि मण्डल ने उनका आभार प्रकट किया।