Uncategorized

नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के अंतर्गत नेहरू यूथ वॉलीयंटर दीपक सैनी के द्वारा ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

प्रतियोगिया का शुभारंभ समाजसेवी मास्टर दीपक लाखवान ने रिबन काट कर किया।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, वालीवाल, लंबी कूद, गोला फेंक एवं बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, खो खो, लंबी कूद, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
*मुख्य अतिथि मास्टर दीपक लाखवान ने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल व योग दोनो ही महत्वपूर्ण है। खेल मूल रूप से जीवन का एक महत्वपुर्ण हिस्सा हैं। ये प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपुर्ण भूमिका निभाता है। खेल और गतिविधियां सांसारिक जीवन के तनाव को दूर करने तथा सकारात्मक ऊर्जा पैदा करने में मदद करती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता दिनेश धीमान ने कहा कि खेल लोगों को अपनी क्षमताओं का बेहतरीन इस्तेमाल करने, सहकारी टीम प्रयास का हिस्सा बनने, जीतने और हारने का आनंद एवं कई बार दुख अनुभव करने के बहुत से अवसर उपलब्ध कराते हैं।
देवीलाल व दिनेश कुमार कोच ने संयुक्त रूप से कहा कि खेलकुद एक व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है। यह लोगों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं।
समीर व सिद्धार्थ ने कहा कि मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पिंकी प्रथम, सलोनी द्वितीय, फातिमा तृतीय,
400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंकुश प्रथम, विशांत द्वितीय, मयंक तृतीय
800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में समीक्षा प्रथम, शिवानी द्वितीय, निधि तृतीय
800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सौरभ प्रथम, अभिषेक द्वितीय, शंकर तृतीय
गोला फेंक बालक वर्ग में रेहान चौधरी, शिवम द्वितीय, सोनू तृतीय
गोला फेंक बालिका वर्ग में निधि प्रथम, रिमझिम द्वितीय, रीतू तृतीय
लंबी कूद बालिका वर्ग में सलोनी प्रथम, पिंकी द्वितीय, पूर्वा तृतीय
लंबी कूद बालक वर्ग में मयंक प्रथम, वंश परमार द्वितीय, सुमित कुमार तृतीय खो खो में मेहवड की टीम विजेता ओर पुहाना की टीम उपविजेता रही।
वॉलीवाल की टीम में गणेशपुर की टीम विजेता ओर शंकरपुरी की टीम उप विजेता रही।
कार्यक्रम में भगवानपुर से नेहरू यूथ वॉलीयंटर प्रियंका, नवीन कुमार, वंश, शिवानी, अंश, कार्तिक, अक्षित,
आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *