(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। जिसमें 96 वाहनों के चालान किए गए | चैकिंग के दौरान रूडकी बस स्टैंड से सवारी भर रही एक उत्तर प्रदेश राज्य की बस पकड़ी गई ।प्रपत्रों की जाँच करने पर उक्त बस बिना परमिट व कर जमा किए संचालित पायी गयी ।उक्त बस का मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालान किया गया है ।लक्सर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान की बस को जब रोककर चैक किया गया तो बस साल भर से बिना फ़िटनेस बिना परमिट व बिना कर जमा के संचालित पायी गयी ।बस शिक्षण संस्थान के नियमों का पालन करती भी नहीं पायी गयी इस पर बस में सवार छात्र छात्राओं को विभिन्न गांवों में उतारकर बस को थाना लक्सर में सीज कर दिया गया है ।एक कृषि कार्य में पंजीकृत ट्रैक्टर ट्रॉली व्यावसायिक कार्य करते हुए संचालित पाया गया ट्रैक्टर ट्रॉली में ओवरलोड टाइल्स ले जायी जा रही थी ।ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया है।