(रिपोर्ट:=ब्रह्मानंद चौधरी रुडकी) रुडकी झंझरी में लंबे समय से चली आ रही जल भराव की समस्या को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने निजी खर्चे से गांव जैनपुर झंझेडी में तालाब के चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का ग्रामवासियों को साथ लेकर निरीक्षण किया। बताया गया है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने गांव के लोगों से चुनाव के दौरान गांव से जल भराव की समस्या दूर करने का वादा किया था।जो की गांव के बड़े तालाब की सफाई कर ही संभव था। लेकिन किसी भी योजना से गांव का तालाब के सौंदर्य करण का कार्य नहीं हो पाया ।लेकिन गांव वालों से अपना वादा पूरा करने के लिए विधायक उमेश कुमार ने 5 लाख की लागत से गांव के तालाब का सौंदर्य कार्य शुरू कराया। सोमवार के दोपहर गांव में तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने ठेकेदार को बेहतर से बेहतर तरीके से सफाई का कार्ये करने के निर्देश दिए । वही गौरव प्रधान, ग्रामवासी उस्मान जैनपुर, गांधी प्रधान , ने विधायक का अपने वादे पर खरा उतरने को लेकर आभार जताया ग्रामीणों ने कहा कि गांव में लंबे समय से जल भराव की समस्या से लोग परेशान थे गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ था जिससे ग्रामीणों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा था।वही विधायक उमेश कुमार खुद तालाब में उतर गये और पोकलैंड मशीन पर बैठकर तालाब की सफाई की।वही ग्रामीणों नें विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान गांव के लोगो काफी बड़ी संख्या में मौजूद रहे जिनके दुवारा अपने विधायक का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया ।