Blog Dehradoon Dhanori Haridwar National Roorkee Uttarakhand

महिंद्रा एक्सयूवी सेवन डब्ल ओ गाड़ी की नई लॉन्चिंग मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे आचार्य बालकृष्ण ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

महिंद्रा एक्सयूवी सेवन डब्ल ओ गाड़ी की नई लॉन्चिंग मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे आचार्य बालकृष्ण ने फीता काटकर किया उद्घाटन। कंपनी के एमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिंद्रा देश का एक ओटो मैन्युफैक्चर है। और विभिन्न रेंज की गाड़ियां बनाता है। जो गाड़ी एक्सयूवी सेवन डबल ओ नवरात्रों में लॉन्च हुई है । जो गाड़ी 11लाख पचास हजार रुपए से लेकर 22 लाख पचास हजार रुपए तक डीजल व पेट्रोल में उपलब्ध है । यह गाड़ी 5 और 7 सीटर गाड़ी तैयार की गई है । और मार्केट की हर सिगमेंट को स्पोर्ट्स यूटिलिटी की श्रेणी में गाड़ी आती है । और यह गाड़ी सभी को कवर करता है । यह गाड़ी बहुत ही शानदार और खूबसूरत है। टेक्नोलॉजी से अपडेट है। और इसके अंदर कुछ ऐसे फीचर्स हैं। पहली बार महिंद्रा में भारतवर्ष में लांच हुए हैं। वहीं पर कंपनी के जर्नल मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि महिंद्रा फैमिली में एक्सयूवी सेवन डबल ओ का आना हमारे लिए सबसे खुशी की बात है। और हमारे ग्राहकों के लिए भी खुशी की बात है। क्योंकि जैसा देखा जा रहा था की हर ग्राहक कुछ नया उम्मीद कर रहा था महिंद्रा ने उसे उम्मीद पर जो ग्राहकों का सपना था। जो फीचर्स डिमांड करते थे सारे ही फीचर्स डालकर इस बार एक्सयूवी सेवन डबल ओ को कंपलीटली लांच किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *