रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन आश्रम सच्चा धाम ट्रस्ट हथियातल में आयोजित होने वाले विशाल सत्संग व भंडारे की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आश्रम के महंत राजकुमार दास ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 18 नवंबर की रात्रि को सतगुरु रविदास आश्रम सच्चा धाम ट्रस्ट हथियातल में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज का 19वा विशाल संत समागम सतगुरु स्वामी समनदास महाराज के आशीर्वाद से आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने सभी से सत्संग में पहुंचकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने की बात कही। संचालक एसडी गौतम ने बताया कि तांशीपुर से दोपहर करीब तीन बजे शोभायात्रा शुरू होकर करीबन 8 बजे आश्रम पर पहुंचेगी जहां पर रात्रि 9 बजे से आरती वंदना से सत्संग का शुभारंभ किया जायेगा। जिसमे धार्मिक क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्य प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त सत्संग समता, समानता व बंधुत्व के आधार पर आयोजित होगा।