रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक श्री मुनीश सैनी जी ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश का यूथ अच्छी शिक्षा लेकर अपना स्टार्टअप शुरू करें और नौकरी प्रदान करने वाला बने, उसके लिए ओम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस ने उद्यमिता के ऊपर आज से वर्कशॉप सीरीज शुरू की है। वर्कशॉप के एक्सपर्ट स्पीकर विशाल शर्मा,जो कि लाइफ कोच और बिज़नेस मेंटोर हैं। विशाल शर्मा जी गोल्डन माइंड इंटरनेशनल नई दिल्ली से अपनी टीम के साथ कॉलेज में आए और बताया कि उद्यमिता के लिए माइंड सेट कैसे करें, जिससे नए नए आइडिया विकसित कर सोसाइटी को नए आयाम दे सके और अपना स्टार्टअप शुरू कैसे किया जाए इन सब बातों पर चर्चा की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ.नकुल गुप्ता ने कहा कि हम विद्यार्थियों की स्किलस को बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय के कोर्स के अलावा वेल्यु ऐडेड प्रोगाम को डिजाइन किया है। जिससे छात्र छात्राओं को स्टार्टअप शुरू करने और मल्टी नेशनल कंपनियों में सेलेक्ट होने में बहुत सहायक सिद्ध होगी। डॉ. आदेश आर्य डायरेक्टर एकेडमिक ने विशाल शर्मा का स्वागत किया और उनकी गोल्डन माइंड इंटरनेशनल कंपनी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान नेहा अग्रवाल, अंजली रानी,आरती,अस्मिता, मनीष पाल, कमल भट्ट, वर्तिका, शिवांगी वर्मा, कविता सैनी, शुभम छीपा, तृप्ति गर्ग, अक्षत राठी आदि मौजूद रहे।