Uncategorized

कुछ गेस्ट हाउस संचालक द्वारा चंद सिक्कों के खातिर कलियर की सरजमी को किया जा रहा है बदनाम:  सूत्र

Spread the love

कुछ गेस्ट हाउस संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं

रिपोर्ट : जावेद अंसारी

पिरान कलियर/रूडकी

कलियर में देह व्यापार के नापाक धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।  पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी गेस्ट हाउस संचालक बिना किसी डर के इस धंधे को चला रहे हैं और मोटी रकम कमा रहे हैं। जिसका सीधा आसपास के क्षेत्र पर पड रहा है। कई बार इस धंधे पर रोक लगाने के प्रयास किये जा चुके हैं, लेकिन थोड़े दिन के बाद फिर से यह सिलसिला आम हो जाता है। स्थानीय लोग  कई बार देह व्यापार के धंधे पर रोक लगाने की पुरजोर मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। इस नापाक धंधे के चलते कलियर की सरजमीं के प्रति लोगों में चाहे बाहरी हो या फिर स्थानीय बेहद गलत संदेश जा रहा है।लेकिन गेस्ट हाउस संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस का खौफ इन लोगों के दिलों में जरा भी नहीं हैं। गौरतलब है कि कुछ लोग चंद सिक्कों की खातिर महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उनको इस धंधे धकेल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह कलियर पुलिस ने हरिद्वार एसएसपी के दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों पर नकेल कसने के साथ उन्हें जेल भेजने का काम किया है। ठीक उसी प्रकार देह व्यापार का धंधा  करने वालों पर भी पुलिस अगर कानूनी कार्रवाई करे तो कलियर जैसी पाक सरजमीं को बदनाम होने से बचाया जा सकता है। और अगर हम बात करें यहां के जनप्रतिनिधियों तो  वो भी मौन है। लेकिन अकीदत मंदो में उक्त मामले को लेकर काफी रोष है।और अगर समय रहते इस अवैध नापाक घिनौने धंधे पर अंकुश नहीं लगा तो  वो दिन दूर नही है जब पिरान कलियर की पाक सर जमीको बदनाम होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *