पिरान कलियर,,,, इस वक्त कलियर पुलिस छोटी छोटी चीजों को भी गंभीरता से ले रही है इसी के चलते आज। कलियर पुलिस ने एक तथा कतिथ पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। आरोपित पिछले एक माह से फरार चल रहा था, तथाकथित पत्रकार पर जावेद निवासी पिरान कलियर ने अवैध वसूली करने व् उसकी ठेली से आए दिन मुफ्त में पराठे खाने संबंधित तहरीर देकर आरोप के बाद मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी थी।पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया की आरोपित इदरीस निवासी बहादरपुर जट पथरी हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपित की काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी इसी बीच तलाश के दौरान। आरोपी को ज्वालापुर सब्जी मंडी एसबीआई बैंक के पास से गिरफ्तार किया है!
इस दौरान टीम में धनोरी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी शामिल रहे !