लोकसभा सहारनपुर को बाढ़ ग्रषित घोषित करे केंद्र सरकार। एक टीम बनाकर निष्पक्ष गाँवो में जाँच करे पक्षपात न करे जनप्रतिनिधि व उनके पदाधिकारी। लोकसभा सहारनपुर के लोगों ने जनप्रतिनिधि पर लगा रहे हैं पक्षपात का आरोप जो बड़ी दुखदाई बात है। जनता का कहना है कि एमपी साहब ने जो लोग जिम्मेदार बना रखे हैं वह केवल अपने अपने लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं या यह कहें कि केवल जनप्रतिनिधि को उन्ही को मिलवा रहे है।गाँवो की चलती राजनीति के कारण उन गरीबो तक पदाधिकारीयो को पहुँचने भी नही दिया जा रहा है। जिससे परेशान लोगों का हाल जान सके।वो गरीब जिसको मदद की जरूरत होती है।उसको पता भी नही चल पाता कि क्षेत्र में कौन जनप्रतिनिधि हम लोगो का हाल चाल जानने आ रहा है। देखा जाये तो आज कल सोशल मीडिया के जमाने में काम कम सोशल मीडिया पर प्रचार ज्यादा कर रहे हैं। हर आदमी बड़ा फोन नही चलाता या ये कहे कि हर आदमी फेसबुक इंस्टाग्राम आदि नहीं चलाता।क्योंकि न तो उनके पास बड़े फोन है जो उनको पता चले कि हमारी मदद को आ रहे है। कुछ जिम्मेदार(वोटों के ठेकेदार) इस तरह कि हरकत कर रहे है।बल्कि अपात्रों की मदद करवा देते है चुनाव के टाइम ये ठेकेदार उनही गरीब मजबूर लाचारों को अपना बताकर वोट के नाम पर अपनी जेबें गर्म कर लेते हैं। क्षेत्र के प्रतिनिधि को चाहिए कि वह स्वयं अपने वोटरों गरीब जनता के बीच पहुंचकर सहायता और इस दुख की घड़ी में साथ होने का आश्वासन दे।जिससे गरीब,असहाय,व पात्रों की मदद हो सके।
Related Articles
भाकियू अंबावत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावत व अवतार सिंह भड़ाना का नारसन बॉर्डर पहुंचने पर रश्मि चौधरी द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Spread the love रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की रुड़की।भारतीय किसान यूनियन अंबावत-महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रश्मि चौधरी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नारसन बॉर्डर पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल सिंह अंबावत तथा पूर्व में सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना का जोरदार ढंग से स्वागत किया।ज्ञात रहे कि किसान यूनियन […]
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर शायर अफजल मंगलौरी सहित कवियों को किया सम्मानित
Spread the love रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की रुड़की।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शायर-कवि तथा उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी को देहरादून में आयोजित सर्वभाषा कवि सम्मेलन में सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलौरी ने उत्तराखंड निर्माण से पूर्व तथा राज्य निर्माण के बाद […]
Hazel Madison Find Hazel Madison Onlyfans
Spread the loveThey certainly were stunned discover several characters from people claiming its like and you may commitment on their daughter. A journalist working for Ny Community stated to own discover various other package certainly Drew’s assets that was packed with bills and you will invoices. Post Views: 181