रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।नगर के होनहार खिलाड़ी शौर्य सैनी तथा अभिनव देशवाल को ब्राजील में हुए 24-वें देव ओलंपिक राइफल शूटिंग प्रतियोगिता एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में पदक मिलने पर मेयर गौरव गोयल द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में हुए कार्यक्रम में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत व लगन के साथ प्रतियोगिता में जो अपना जौहर दिखाया और पदक प्राप्त किया,इससे विश्व में भारत का नाम तो रौशन हुआ ही है,उन्होंने अपने क्षेत्र,नगर एवं परिवार का नाम भी रौशन किया है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि दोनों युवा खिलाड़ियों को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल भारत का नाम पूरा विश्व में रौशन करें यही मेरी कामना है।उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर इन दोनों युवा खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार से बेहतर सहयोग प्रदान कराने हेतु अपना प्रयास करेंगे।