रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार जिला युवा अधिकारी हिमांशु राठौर के मार्गदर्शन में ब्लॉक रुड़की के ग्राम मलकपुर माजरा की युवक युवतियों के द्वारा मनाया गया योग दिवस।
रुड़की की नेशनल यूथ कार्यकर्ता प्रियंका रानी ने योग दिवस के अवसर पर कहा कि योग करने की परम्परा भारत में पौराणिक काल से चली आ रही है| योग एक प्रकार की ऐसी ऊर्जा है जिसको अपनाने से आप पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रहते है| योग करने से हमारा शरीर तंदरुस्त रहता है|
वहीं अंजलि मौर्य, स्टार यूथ क्लब सचिव ने कहा कि योग शरीर और मस्तिष्क को एक साथ सन्तुलित करके प्रकृति से जुड़ने का सबसे सुरक्षित माध्यम है।
यह शरीर और मस्तिष्क को ध्यान से जोड़ता है और जिसके माध्यम से शरीर को आराम मिलता है। यह शरीर और मस्तिष्क के ऊपर नियंत्रण रखने के साथ ही तनाव और चिन्ता को कम करके शरीर और मस्तिष्क के अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करने में मदद करता है।
सामाजिक कार्यकर्ता मूलचंद ने कहा कि योग के माध्यम से एक व्यक्ति दूसरों के द्वारा दी जाने वाली समस्याओं और तनावों को गायब कर सकता है। यह शरीर, मस्तिष्क और प्रकृति के बीच में आसानी से संपर्क स्थापित कराता है।इस अवसर पर कोमल भारती आराधना, सोनिया, कार्तिक, छाया,प्रियंका, लक्ष्मी, इशिका, शिवानी, कोमल रानी, सुशांत, वंश, कार्तिक, साक्षी, आदि ने योग शिविर में भाग लिया।