Blog Dehradoon Haridwar National Roorkee Uttarakhand

ख़ानपुर विधानसभा क्षेत्र के अशोकनगर ढंढेरा में पत्रकार उमेश कुमार के आमंत्रण पर टीवी स्टार,राघव जुयाल पहुँचे जहाँ रंगारंग कार्यक्रमो की धूम रही

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

आपको बता दें कि राघव जुयाल ने यहाँ आकर लोगों को सम्बोधित भी किया और डांस भी किया। राघव ने कहा कि उमेश कुमार को मैं चाचा कहता हूँ औऱ बचपन मे उन्होंने मुझे गोद मे खिलाया है।
राघव ने युवाओं से भी संवाद किया और कहा कि युवाओं को परिवर्तिन का साथ देना चाहिए। परिवर्तन में ही प्रगति है। इस मौके पर ढंढेरा की सभी कॉलोनी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर इंटरनेशनल रस्साकशी खिलाड़ी पल्लवी जोशी ,इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत की माता को समनानित किया गया। आपको बता दें कि इस बीच ख़ानपुर विधानसभा क्षेत्र में पत्रकार उमेश कुमार ने क़ई ऐसे काम धरातल पर करके दिखाए हैं जो वर्षों से नही हो पाए थे। मिलापनगर ढंढेरा में गंदे तालाब की समस्या से जनता को निजात दिलाई , पासापुर औऱ कुडी नेतवाला में पुल निर्माण ,दल्लावाला में हजारों बीघा जमीन बचाने के लिए कार्य चल रहा है।
आपको बता दें कि राघव जुयाल ने उमेश कुमार के साथ मिलकर कोविड काल मे उत्तराखंड के दुर्गम पाहाड़ी इलाको में जाकर राहत सामाग्री पहुंचाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *