रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की भारतीय किसान यूनियन अंबावत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह अंबावत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और यह सरकार किसानों व गरीबों का उत्पीड़न कर रही है।उक्त बातें राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबावत ने दिल्ली लौटते समय रामपुर स्थित यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इमरान के आवास पर अपने संबोधन में कही।उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान,देश का किसान और देश खतरे में है।केंद्र सरकार ने अपने तानाशाही रवैया के चलते देश के किसान को भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।उन्होंने कहा कि जुमले की सरकार से देश का प्रत्येक व्यक्ति परेशान है,जिसे लेकर आगामी 22 तारीख को किसान बचाओ,संविधान बचाओ और देश बचाओ रैली में पूरे देश के किसानों को इकट्ठा कर दिल्ली में एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी दिया जाएगा।इस रैली को सफल बनाने के लिए उनके द्वारा देशभर में किसानों को जोड़ा जा रहा है तथा दर्जनों अराजनीतिक संगठनों का समर्थन भी इस रैली को सफल बनाने के लिए लिया जाएगा।इस अवसर पर महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी,एड.फरमान अली युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष,जिलाध्यक्ष सागर सिंह,राव शादाब,तनवीर अली प्रदेश सचिव,मोहम्मद राशिद, मोहम्मद उस्मान व प्रवेज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।