Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

उन्नाव क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह पहुंचे पीड़ित परिवार के घर जांच शुरू।

Spread the love

शादाब अली की रिपोर्ट

बगरमऊ सब्जी विक्रेता फैसल की पुलिस की पिटाई से मृत हो जाने के बाद उन्नाव एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों पर 302 की कार्रवाई करते हुए बांगरमऊ इस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया अब वही इसकी जांच क्राइम ब्रांच इंद्रपाल सिंह को सौंपी गई है।

अब सब्जी विक्रेता फैसल हत्याकांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच,

उन्नाव के बांगरमऊ सब्जी विक्रेता फैसल की हत्या के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दोनों सिपाहियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। हत्या के मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। आपको बता दें कि बंगरमऊ इलाके में शुक्रवार दिन में बांगरमऊ लॉक डॉन के उल्लंघन में पुलिस वालों ने फैसल की जमकर पिटाई कर दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। जिसकी वजह से इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। हालांकि, परिवार वालों का आरोप है कि हत्यारो को सजा मिलनी चाहिए। वही इसके अलावा अब हर एक बड़ा वर्ग ये आरोप लगा रहा है कि उसकी हत्यारों को सजा होनी चाहिए और वही ₹50 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए

पुलिस का कहना है कि इस हत्या के मामले से किसी भी और वजह का जोड़ा जाना तथ्यात्मक रूप से गलत है।

क्राइम ब्रांच स्पेक्टर इंद्रपाल सिंह व बंगरमऊ ssi दुर्गादत्त मौके पर फैसल के परिजनों को भरोसा दिलाते हुए बताया है एसपी द्वारा कार्रवाई की गई है। बाकी और भी जो तथ्य सामने आएंगे उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

वही सभी ने हत्या की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और फैसल के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने 50 लाख रुपये की मदद करने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *