Blog Dhanori Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

अड़तीसवें दिन भी ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट का जारी रहा राशन वितरित कार्य-साबरी

Spread the love

आज ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम.ए.साबरी की अध्यक्षता में कोरोनावायरस के चलते ग़रीबों, मज़दूरों, बेसहारा,व किरायेदारो,को ट्रस्ट की टीम द्वारा राशन पहुंचाया गया।ट्रस्ट के फ़ाउन्डर ने तमाम राशन लेने वाले परिवारों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतू एप अपलोड़ करेंऔर अपना अपना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करें कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया और सभी लोगों को कोरोनायारस से बचाव के लिए पम्पलेट भी दिये और इससे बचने के जो भी उपाय हैं वह सभी लोगों को बताएं और हैंडवाश,साबुन,मास्क वगैरा का पाबंदी से सभी प्रयोग करें और जो गरीब और मजदूर लोग इन सामान के खरीदने में असमर्थ हैं उनको ट्रस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। राष्ट्रीय सचिव ने कहा की हम अपनी और अपने बच्चों की हिफाजत करें अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। और इस खतरनाक बीमारी से बचने का बेहतरीन तरीका यही है कि हम ज्यादा से ज्यादा अपनी और अपने बच्चों की साफ-सफाई का ख्याल रखें हाथों को बार-बार साबुन या हैंडवॉश से धोते रहें और अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें और हम अपने घरों से किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने और अपने बच्चों के लिए घर से बाहर ना निकले क्योंकि यह महामारी कोरोनावायरस एक छूत छात की बीमारी है जो एक दूसरे को छूने से लगती है हम इस बीमारी से तभी बच सकते हैं जब हम अपने घरों के अंदर रहे किसी से नहीं मिले और घरों में भी आपस में दूरी बनाए रखें और अगर गांव या मोहल्लों में किसी मे भी इस तरह के लक्षण पाए जाए तो फौरन उत्तराखंड सरकार के टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें और हमारा ट्रस्ट बराबर लोगों को इस महामारी से जागरूक करने का कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा आज भी ट्रस्ट की टीम ने गरीबों मजदूरों के घरों में राशन आटा,चावल,सब्जी,दाल,आलू,प्याज,सोयाबीन,साबुन,हैंड वॉश,मास्क वगैरा सभी लाभार्थियों के घरों में ट्रस्ट की टीम ने पहुंचाए
ट्रस्ट की टीम में साजिद,सरफराज, सन्दीप,शहज़ाद,रहीस,अमन, बिलाल,आदि सदस्यों ने अलग अलग जगह पर सामान पहुंचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *