Blog Haridwar Kaliyar National Roorkee Uttarakhand

रुड़की के गोल भट्टा मिलाप नगर में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, मामला पहुंचा कोतवाली सिविल लाईन

Spread the love

रिपोर्ट सपना चौहान रुड़की

रुड़की के गोल भट्टा मिलाप नगर में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया । आसपास के लोगों के समझाने पर दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए। मामला शांत होते देख काजल उर्फ पोरा आशा अपने घर पर खड़ी जाहर पीर गोगा जी महाराज की छड़ी पर पूजा पाठ कर रहे थे। तभी अचानक गौरव नाम की महिला वह उसका पति बनतू महिला के दोनों बेटे तनु और मनु साथ ही भाई रवि इन पांचों जनों ने आशा के घर में घुस के धारदार हथियार से हमला कर दिया हमले के दौरान आशा को गंभीर चोटे आई साथ ही आशा की बेटी काजल उर्फ पोरा के साथ छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ कर मार पिटाई की मार पिटाई के दौरान आशा का बेटा अंकित उर्फ हाजी मौके पर पहुंचकर अपनी मां और बहन को जब बचाने लगा तब अंकित के ऊपर भी लोहे के पाइप से हमला कर अंकित को भी घायल कर दिया जब इस घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को लगी तो आरोपी मारपीट करके फरार हो गए इस मामले को लेकर आशा अपनी बेटी और बेटे को लेकर कोतवाली सिविल लाइन पहुंची तो वहां पर उनको चीक काट मेडिकल व इलाज के लिए सरकारी अस्पताल रुड़की भेज दिया गया सूत्रों के द्वारा बताया गया है की आशा के हाथ में भी फैक्चर आया है। अब देखना यह है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *