Uncategorized

आगामी 06 अगस्त को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का होगा आयोजन ,आदिल फरीदी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

Spread the love

रिपोर्ट :ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। आपको बता दें कि आगामी 6 अगस्त को रुड़की के खाताखेड़ी गांव में एक बार फिर दोबारा नेत्र जांच, शुगर जांच इत्यादि जांचो का निशुल्क कैंप का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदिल फरीदी के नेतृत्व में होने जा रहा है, प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए आदिल फरीदी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बताया कि अभी क्षेत्र में देखा गया है कि आई फ्लू बहुत अधिक तेजी से क्षेत्र में फैल रहा है जिस पर गंभीरता जताते हुए उन्होंने देहरादून के जाने-माने अस्पताल महंत इंद्रेश हॉस्पिटल से वार्ता कर एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाने की प्रार्थना की जिस पर अपनी सहमति जताते हुए महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा आगामी 6 अगस्त को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें लगभग 25 डॉक्टर की टीम मरीजों की आंखों की जांच निशुल्क व दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अफरीदी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि आगामी 6 अगस्त को आकर अपनी आंखों की जांच करा लें आंख में किसी प्रकार की बीमारी हो उसका भी इलाज निशुल्क रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अरशद,नदीम,अमजद, सलमान, कादिर,आकिल, प्रवेज, मुदस्सिर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *