रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर । क्षेत्र के गांव कलालहटी में नेटवर्क की समस्या और गहराती जा रही है। गांव में नेटवर्क ना होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कोरोना महामारी के बीच पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए शुरू ऑनलाइन क्लासेस का लाभ बच्चे नेटवर्क की समस्या के कारण नहीं उठा पा रहे हैं। बच्चे पढ़ाई के लिए बेहतर नेटवर्क वाले इलाकों में जाने को मजबूर हैं। गांव के अर्पित चौहान ने बताया कि वह कक्षा 12 के छात्र हैं। कोरोना के चलते स्कूल ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं, लेकिन कलालहटी में नेटवर्क न होने से पढ़ाई बाधित हो रही है।मोबाइल फोन और लैपटॉप पर बिना नेटवर्क के ऑनलाइन क्लासेस लेना संभव नहीं है। इस दिक्कत से क्षेत्र के 50 से अधिक बच्चे प्रभावित हैं। होमवर्क को करने के लिए दो किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। अर्पित ने कहा कि नेटवर्क की समस्या को हल कराने के लिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों से कहा गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। छात्र वंश चौहान, दीक्षित चौहान, प्रियांश, अमन चौहान, अभिनव चौहान, अंशिका चौहान, अथर्व चौहान ने भी बताया कि नेटवर्क न होने पर उनकी ऑनलाइन पढ़ाई ठप हो गई है। सभी ने मोबाइल नेटवर्क की समस्या को हल करने की अपील की है।