
रिपोर्ट उत्तराखंड प्रभारी जावेद अंसारी
पिरान कलियर स्थित हज हाऊस सभागार मे स्वरोजगार ऋण लोन मेले का आयोजन किया गया।मेले मे विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।सभी विभागीय अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की लाभर्थियों को विस्तार से जानकारी दी।इस मौकें पर लोन प्राप्त करने के लिए लगभग 94 आवदेकों ने आवेदन कियें और कुछ आवेदकों का निस्तारण मौके पर किया गया।इस दौरान हज समिति अध्यक्ष शमीम आलम ने ऋण सम्बंधित लाभकारी योजनाओं की जानकारी देतें हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीब,निर्धन,असहाय बेरोजगारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की ऋण लोन योजनाओ की पहले से ही मंजूरी दे रखी है।उन्होंने ने कहां कि सरकार ने जनता की सुविधा के लिए तमाम लोन जैसी योजनाओं को मंजूरी देकर रोजगार के अवसर पैदा करने का काम सरकार द्वारा किया गया।जिसमे दीनदयाल अन्त्योदय योजना,तथा राष्ट्रीय ग्रामीण/शहरी आजीविका मिशन,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP),मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना ( MSY), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,मुद्रा लोन योजना,वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना सहित विभिन्न विभागीय स्वरोजगार आदि योजनाओं को सरकार ने घोषणाए कर रखी है। जिसका फायदे लाभर्थियों को मिल रहा है और ऋण लेने से रेहडी,ठेली,तथा छोटी दुकानें चलाने वाले बेरोजगारों के रोजगार को मजबूत किया जा रहा है।नगर पचायत पिरान कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि शफ्फकत अली ने कहा कि रोजगार को बेहतर बनाने के लिए लाभार्थियों को सरकार द्वारा दी जा रही ऋण लोन योजनाओं का लभा ज्य़ादा से ज्य़ादा लाभर्थि उठाएं।उन्होंने कहां कि आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदक,सम्बन्धित विभागों तथा बैंकों का संयुक्त रूप से स्वरोजगार ऋण लोन मेले का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा हैं।इस अवसर पर ईओ रमेश सिंह रावत,जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नोटिया,राजस्व निरिक्षक अनुज यादव,एसबीआई बैंक प्रंबधक संतोष अरोड़ा,बैक साखा अधिकारी कासिम खान,सभासद दानिश सिददीकी,नाजिम त्यागी, गुलफाम,इस्तकार अली,मोहम्मद अहसान, गौरव निषाद, हिमांशु शर्मा, अमित राज,कादर खान,सुभान,आदि उपस्थित रहें।

