Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

लंढौरा क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करने वाले जाएंगे जेल :- कोतवाल

Spread the love

रिपोर्ट : अमित कुमार बालियान

लंढौरा । मंगलौर कोतवाल अमर चंद शर्मा ने लंढौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के पूर्व प्रधानो व लंढौरा नगर पंचायत सभासदों एव क्षेत्र के गणमान्य लोगों की चौकी परिसर में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक ली। रविवार को लंढौरा पुलिस चौकी में गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमे क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्या से कोतवाल को अवगत कराया। मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया है की लंढौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करने वाले लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है। जो लोग क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करते हुऐ पाया गया तो उसको किसी सूरत में बक्सा नही जाएगा। उन्होने कहां अगर लोगों का सहयोग मिलता रहा तो एक महीने में ही पुलिस क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करने वाले लोग या तो सलाखों के पीछे होगे या क्षेत्र छोड़कर भाग जाएंगे। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पुलिस को बताया ईट भट्टों पर तेज आवाज में साउंड बजता है जिससे क्षेत्र के लोग परेशान है, मंगलौर लंढौरा मार्ग पर भारी वाहनों के चलने पर एतराज जताया। और पुलिस को हर संभव मदद करने की बात कही। कोतवाल अमर चंद शर्मा ने कहां कोतवाली क्षेत्र में जो लोग गौकशी करते है उन लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है। उनपर पुलिस निगरानी करेगी अगर क्षेत्र में गौकशी करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।उन्होने कहां नशा एक ऐसी बीमारी है जो देश के नौजवान बच्चों का जीवन बर्बाद कर रहा है। जो लोग ऐसा करते पाए गए और जो इन लोगों को नशे की पुड़िया बेच रहे है। उन लोगों पर पुलिस की निगाहें है। जल्द ही इन लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाऐगा। उन्होने लोगों से अपील की है की पुलिस की मदद करें जिससे पुलिस नशे के जहर को क्षेत्र से हमेशा के लिए खत्म कर सके। लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने कहां लोगों की सहयोग से ही क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहां चौकी क्षेत्र में जो भी लोग गैरकानूनी कार्य करते हुऐ पाए गए तो उनको किसी सूरत में बक्सा नही जाऐगा। इस मौके पर सभासद पति याकूब अली, सतीश प्रधान,सभासद राजेश वालिया,सभासद मनोज नायक, चेयरमैन जिला सहकारी संघ साजिद,सभासद पति अमित कुमार,सभासद शाहनजर ,पूर्व प्रधान प्रेम गिरी, असगर अली जैनपुर, सौरभ कनौजिया, रियासत, नदीम, हाजी .सलीम,कामिल, नसीम, अजब सिह, अल्लादिया,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *