हरिद्वार। आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि सनातन धर्म में दान का विशेष महत्व है। क्योंकि आपके द्वारा किए गए दान का फल आपके मरणोपरांत भी प्राप्त होता है। हमारे धर्म शास्त्रों में कई प्रकार के दानों का उल्लेख किया गया है। जिसमें अन्न दान, वस्त्र दान, भूमि दान, विद्या दान, धन दान, कन्यादान, नेत्र दान सहित अन्य कई दानो से भी बड़ा दान है रक्तदान। क्योंकि आपके द्वारा रक्त की एक बूंद का दान करने से भी किसी का जीवन बच सकता है इसलिए निसंकोच होकर रक्तदान करें।
गौरतलब है कि दिनांक 8 सितंबर, दिन बुधवार को आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल में 10 बजे से लेकर 2 बजे तक मां गंगे ब्लड बैंक जगजीतपुर के सहयोग से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ महेंद्र राणा ने कहा कि लोगों को निर्भीक और निसंकोच होकर रक्तदान करना चाहिए। चुकी एक साथ वती के शरीर में कुछ ही समय बाद पुन: रक्त का निर्माण हो जाता है। लेकिन उसके द्वारा किए रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में ज्यादा रक्त की आवश्यकता है। इसलिए अधिक संख्या में लोगों को रक्त दान करना चाहिए। डॉ महेंद्र राणा ने कहा रक्तदान करने वाले लोगों को रक्तवीर सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा।