Uncategorized

पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब,रुड़की रजिस्टर्ड द्वारा किया कार्यक्रम आयोजित,निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ संगठित होकर कार्य करने पर दिया जोर

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब,रुड़की रजिस्टर्ड द्वारा गंग नहर किनारे स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि पत्रकारिता एक सोच तथा विचारधारा का नाम है।पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है।पत्रकारिता के क्षेत्र में बुद्धिजीवी और समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने वाले लोग आते हैं,जो अपने निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज को एक नई दशा व दिशा देने का काम करते हैं।उन्होंने सभी को पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी।उपाध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना एक जोखिम भरा कार्य है,जहां पत्रकार को पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने के साथ-साथ अपनी जीविका के लिए भी साधन तलाश में होते हैं।उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वह जन समस्या,जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का कार्य करें।निदेशक मुनीश शर्मा व नितिन कुमार ने कहा कि पत्रकारिता दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम निर्भीकता एवं निडरता के साथ अपनी जिम्मेदारीदारी का निर्वहन करेंगे।पत्रकार रियाज कुरैशी के संचालन में हुए देशराज पाल,महेश मिश्रा व मानसी सैनी ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में वास्तविक पत्रकारों की मर्यादा और पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण विद्या को आगे बढ़ाने के लिए संगठित होकर कार्य करना होगा।इस अवसर पर तोषेन्द्र पाल सिंह,सुभाष सक्सेना,मुकेश रावत,ब्रह्मानंद चौधरी,शशांक गोयल,अनूप सैनी,मनोज जुयाल,विनीत त्यागी,सोनू कश्यप,संदीप पोहिवाल,मिक्की जैदी,गौरव वत्स,अश्वनी उपाध्याय,राव सरवर,दीपक अरोड़ा,इमरान देशभक्त व राहुल सक्सेना आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।पत्रकारिता के स्तंभ कहे जाने वाले गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *