रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
नगर पंचायत भगवानपुर में सुबोध राकेश ने वार्ड नंबर 8 के लगभग 30 लोगों को स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत पक्की शौचालय निर्माण हेतु धनराशि वितरण कराई गई वह सभी वार्ड नंबर 8 के व्यक्तियों ने अनुराधा पत्नी मांगेराम नीटू सभासद का धन्यवाद व्यक्त किया और वार्ड में विकास कार्यों के लिए सभासद लगातार विकास कार्य कराते रहते हैं
इस मौके पर इरफान, सभासद प्रतिनिधि वार्ड 06, घासीराम, महिपालसिंह ,मुकेश,अंजू ,काशीराम,प्रदीप कुमार,राजेश कुमार , प्रवेश कुमार, सिंधु देवी,मुन्नी देवी, जनेश्वर प्रसाद, इंद्रा देवी, पूनम देवी, सुदेश देवी, श्रीमती मानसी, कश्मीरी देवी, दीपा, बिरमला देवी, विमला रानी, सुदेश रानी, धर्मवीर, बबलू कुमार,उमेश कुमार, साकिर जी,संजीव कुमार दानियाल, निज़ाम ,नौशाद, ब्रह्मपाल उर्फ बबलू मास्टर जी, मैनपाल सिंह, नितिन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।